Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा जिला पंचायत अध्यक्ष का आतंक, थाने में घुसकर सुमन चतुर्वेदी को किया अधमरा
सपा जिला पंचायत अध्यक्ष का आतंक, थाने में घुसकर सुमन चतुर्वेदी को किया अधमरा
BY Suryakant Pathak12 Feb 2017 3:33 AM GMT
X
Suryakant Pathak12 Feb 2017 3:33 AM GMT
फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव ने थाना शिकोहाबाद जाकर जमकर आतंक मचाया। विजय प्रताप 200 सपा समर्थकों के साथ थाने में पंहुचे। थाने में घुसकर उन्होंने भाजपा ब्रज प्रान्त की अध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।
थाने में मौजूद पुलिस केवल मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही। गौरतलब है कि विजय प्रताप सिरसागंज से सपा प्रत्याशी हरिओम यादव के पुत्र हैं। विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव वर्तमान में फिरोजाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।
Next Story