Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यूपी चुनाव के पहले चरण मतदान का रिकॉर्ड टूटा, जबरदस्त वोटिंग से सपा को बढ़त
यूपी चुनाव के पहले चरण मतदान का रिकॉर्ड टूटा, जबरदस्त वोटिंग से सपा को बढ़त
BY Suryakant Pathak12 Feb 2017 3:16 AM GMT
X
Suryakant Pathak12 Feb 2017 3:16 AM GMT
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में वेस्ट यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदाताओं ने खूब वोट डाले। इस बार 64.22 फीसदी मतदान हुआ।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 61.04 फीसदी मतदान हुआ था। यानी इस बार करीब तीन फीसदी अधिक मतदान हुआ। वहीं, 2007 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इन क्षेत्रों में मात्र 47.12 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में इन 15 जिलों में 48.49 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
किस चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान
जिला--2017--2007--2012--2014 लोकसभा
आगरा--63.88--39.71--61.11--60.14
अलीगढ़--64.66--48.50--62.43--50.48
बागपत--64.99--44.44--57.53--65.96
बुलंदशहर--64.65--45.49--61.51--59.98
एटा--64.93--43.44--61.74--60.59
फिरोजाबाद--63.59--44.96--64.12--67.49
गौतमबुद्धनगर--59.17--49.67--55.46--57.95
गाजियाबाद--58.10--48.01--56.20--56.55
हापुड़--65.67--57.41--64.66-- 65.26
हाथरस--64.10--45.36--61.48--59.31
कासगंज--64.83--41.78--58.59--59.22
मथुरा--65.39--42.37--61.45-- 64.08
मेरठ--66.00--52.89--64.15--65.28
मुजफ्फरनगर--65.50--49.37--59.48--70.08
शामली--67.12--53.48--62.74--70.14
Next Story