Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपाइयों ने थाने में पीटे भाजपाई

सपाइयों ने थाने में पीटे भाजपाई
X

फीरोजाबाद: शांतिपूर्ण मतदान के बाद सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में सपाई और भाजपाई भिड़ गए। मारपीट के बाद शिकायत लेकर पहुंचे भाजपाइयों को सपाइयों ने जिपं अध्यक्ष की मौजूदगी में थाने में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने लाठियां भांजकर सपाइयों को खदेड़ा।

आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी ठा. जयवीर सिंह व भाजपा के अन्य प्रत्याशी समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे और धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, दूसरे पक्ष से भी जवाबी तहरीर दी।

शनिवार शाम वोटिंग खत्म होने के बाद सिरसागंज विस के गांव डंडियामई से भाजपा समर्थक घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रधानपति ने साथियों के साथ भाजपाइयों पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया, फायरिंग भी हुई। मारपीट में भाजपा समर्थक प्रवीन, वेदप्रकाश बघेल और अरुण कुमार घायल हो गए। इस पर घायलों के साथ बड़ी संख्या में भाजपाई शिकायत करने शिकोहाबाद थाने पहुंच गए। आरोप है कि इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा प्रत्याशी हरिओम यादव के पुत्र विजय प्रताप सिंह भी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। तभी वहां भाजपा समर्थक और सिरसागंज में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक आनंद जादौन व अन्य भाजपाई दिखे। सपाई आनंद को बुरी तरह पीटते हुए थाने के गेट पर ले आए। फिर उनके साथियों के साथ भी जमकर मारपीट की। हालात बिगड़ते देख पुलिस वाले दौड़े, तो सपाइयों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। पुलिस ने घायल आनंद जादौन को फीरोजाबाद अस्पताल भेजा।

एसएसपी हिमांशु कुमार, एसपी ग्रामीण विकास वैद्य, सीओ अजय कुमार कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे। इस घटनाक्रम के लगभग एक घंटे बाद सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी ठा. जयवीर सिंह दर्जनों समर्थकों व अन्य भाजपा प्रत्याशियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे तथा डीएम कार्यालय के सामने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात तक वे धरने पर जमे थे।

Next Story
Share it