अमर ने मोदी को सराहा भाजपा में जाने के इच्छुक
लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने एकाएक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वह निकट भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होना चाहते हैं।
शनिवार को एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'भाजपा में शामिल होने के बारे में मैंने अभी तक तय नहीं किया है,लेकिन मैं यह भी नहीं कह रहा है कि मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है।' अमर सिंह ने पीएम मोदी की प्रशंसा में कहा, 'पीएम मोदी भले ही आरएसएस प्रचारक रहे हों, लेकिन सच्चाई यही है कि उन्होंने भारी बहुमत से चुनाव जीता है। वह भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।.. मैं केवल एक बात पीएम मोदी के लिए कह सकता हूं कि उनका कोई परिवार और बेटा नहीं है। उनकी राजनीति विरासत वाली नहीं है।' उन्होंने कहा कि इस लिहाज से मोदी और मुलायम दोनों ही एक जैसे हैं। जबकि दूसरी तरफ मोती लाल नेहरु, जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी.. की राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य की श्रृंखला है।
यह पूछे जाने पर कि वह मोदी के साथ हैं या मुलायम के तो अमर सिंह ने कहा कि वह दरकिनार किए जा चुके मुलायम के साथ आजीवन रहेंगे। सपा से निष्कासन पर उन्होंने कहा कि सपा से मुङो दो बार निकाला गया। पहली बार मुलायम सिंह ने निकाला था और अब अखिलेश ने ऐसा किया है।
सांसद अमर सिंह ने कहा है कि अब उन्हें सपा में नहीं रहना हैं और न जीवन में फिर कभी जाएंगे। मुलायम से राजनीतिक नहीं मेरे पारिवारिक संबंध हैं। मेरी पहचान मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी ने बनाई है। दु:ख इस बात का है जितनी बड़ी पहचान बनाई, उससे बड़ा अपमान और लांछन सपा ने लगाया। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच युद्ध हुआ। मेरी निष्ठा मुलायम सिंह के साथ रही। जीवन की हर लड़ाई जीतने के लिए नहीं, बल्कि कभी-कभी हारने के लिए भी लड़ी जाती है। मैं अंतिम समय तक मुलायम के साथ बना रहा।