Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामपाल को हराने के लिए यु0 सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव को सेउता विधानसभा का प्रभारी बनाया गया

रामपाल को हराने के लिए यु0 सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव को सेउता विधानसभा का प्रभारी बनाया गया
X
रामपाल यादव की सीतापुर मे राजनीति समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कमर कस ली है। अपने सबसे विश्व्स्त युवा नेता एवं युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव को उन्होने सेऊता विधानसभा का प्रभारी बना कर भेजा है। वहाँ पर युवजन सभा के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता के बीच मे जाकर उन्होने अखिलेश यादव के निवेदन को सुनाया। उन्होने कहा कि अखिलेश भैया के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की सीट है। इसलिए आप लोग भारी बहुमत से इसे जिता कर इस क्षेत्र के प्रत्याशी को लखनऊ भेजें। इस क्षेत्र का खूब विकास किया जाएगा। उनके साथ इस सभा मे मौजूद शेखर यादव ने जनता की आवाज के संपादक से बातचीत करते हुये बताई ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव


Next Story
Share it