मुलायम सिंह की उपस्थिति मे शिवपाल ने क्या –क्या कार्य क्षेत्र के लिए किया, गिनाया
ताखा, इटावा; मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए रैली की और अधिक से अधिक संख्या में वोट मांगे।
जसवंतनगर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ताखा सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र था लेकिन अब सबसे आगे हैं। पहले यहां उबड़-खाबड़ सड़के हुआ करती थी लेकिन अब हमने इस क्षेत्र को चारों ओर से जोड़ दिया है। यहां की सड़कें दिल्ली व मुम्बई से कम नहीं है। इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई का पानी देने का काम किया। बिजली भी हमने गांव-गांव तक पहुंचा दी है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग खेती और मजदूरी करने वाले सीधे-साधे लोग हैं। हमने नौजवानों को नौकरी देने का काम किया लेकिन सीमिज मात्रा में नौकरी होने के कारण बेरोजगारी अभी भी यहां की एक बड़ी समस्या है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार के चुनाव में अधिक मतों से जिताकर रिकार्ड बना देना और हमारी सरकार बनने पर हम फिर से नौकरी देने का काम करेंगे। जनसभा की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजवादी नेता रामचन्द शाक्य ने की। रैली को इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य, विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा,राजेश यादव, अमित जानी, बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित, पूर्व सांसदसुखराम सिंह यादव यादव, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव, सुनील यादव, राम नरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव, पूर्व विधायक मानिक चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव