Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आपके साथ किए सभी वायदे हमने पूरे किए – मुलायम सिंह यादव

आपके साथ किए सभी वायदे हमने पूरे किए – मुलायम सिंह यादव
X

ताखा, इटावा; मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए रैली की और अधिक से अधिक संख्या में वोट मांगे।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा की नीतियां ऐसी हैं कि जो वायदे हमने चुनावी घोषणा पत्र में किये उन सभी को पूरा किया है। कन्या विद्या धन हमने दिया, किसानों का कर्जा हमने माफ किया। हमने मुख्यमंत्री रहते यह कानून बनाया था कि किसानों की जमीन नीलाम नहीं हो सकती चाहे उस पर किसी भी प्रकार का कर्जा हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी हो हमने सभी का इलाज फ्री कराया। हमारा मानना है कि किसी भी व्यक्ति की मौत पैसे और दवा के अभाव में नहीं होनी चाहिए। जनसभा की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजवादी नेता रामचन्द शाक्य ने की। रैली को इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य, विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, राजेश यादव, अमित जानी, बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित, पूर्व सांसदसुखराम सिंह यादव यादव, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव, सुनील यादव, राम नरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव, पूर्व विधायक मानिक चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it