हमारी कथनी और करनी मे अंतर नहीं होता है – मुलायम सिंह यादव
ताखा, इटावा; मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए रैली की और अधिक से अधिक संख्या में वोट मांगे।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भूमिका लोहिया जी के जमाने से ही ऐसी रही है कि हमारी करनी और कथनी में कोई अन्तर नहीं है। हम जो वादा करते हैं वह पूरा जरुर करते हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या पूरे देश में बढ़ी है। हमने जितना रोजगार नौजवानों को दिया उतना देश के किसी भी अन्य राज्य में नहीं दिया गया।जिनको हम रोजगार नहीं दे सके उनको हमने रोजगार भत्ता दिया। देश के किसी भी राज्य में बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जाता है। जनसभा की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजवादी नेता रामचन्द शाक्य ने की। रैली को इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य, विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, राजेश यादव, अमित जानी, बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित, पूर्व सांसदसुखराम सिंह यादव यादव, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव, सुनील यादव, राम नरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव, पूर्व विधायक मानिक चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव