Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शिवपाल के लिए यह विधानसभा चुनाव ज्यादा महत्त्वपूर्ण है – मुलायम सिंह यादव
शिवपाल के लिए यह विधानसभा चुनाव ज्यादा महत्त्वपूर्ण है – मुलायम सिंह यादव
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 2:16 PM GMT

X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 2:16 PM GMT
समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ताखा के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय मे अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि ताखा वालों यह चुनाव शिवपाल के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। इसलिए आपको रिकार्ड मतदान करना है। इन दिनों यह बेहद परेशान है। मेरे ऊपर कोई उंगली उठा दे, मुझे कोई कुछ कह दे, तो यह विचलित हो जाता है। दुखी हो जाता है। इधर लोगों ने मुझे जो कुछ कहा, उससे यह और दुखी हो गया है। इस कारण यह चुनाव इसके लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। यह तो चुनाव ही नही लड़ना चाहता था,मेरे कहने पर आप लोगों के बीच मे आया है। अब आपको देखना है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story