Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की बदायूं रैली के निहितार्थ

भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की बदायूं रैली के निहितार्थ
X

भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने आज अखिलेश और राहुल पर जबर्दस्त हमला बोला। उन्होने अपने भाषण मे कहा कि यहाँ से तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई धर्मेन्द्र यादव सांसद हैं, फिर भी बदायूं का विकास क्यों नहीं हुआ। आइये पढ़ते हैं उनके भाषण के मुख्य अंश क्या-क्या रहे हैं और उसके निहितार्थ क्या है ?

1. गाँव एवं शहर दोनों जगह की महिलाए असुरक्षित – प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाते हुये नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे गाँव हो या शहर कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यही है अखिलेश सरकार की कानून व्यवस्था ।

2. मेरी लड़ाई भरष्टाचार के खिलाफ – नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और अन्य मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हुये कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार करने वालों की नकेल कसी है। मेरे इस प्रयास से अखिलेश और राहुल दोनों छटपटा रहे हैं कि अब भ्रष्टाचार कैसे करेंगे ।

3. गरीबों एवं मजदूरों के लुटेरे – नरेंद्र मोदी ने अखिलेश और राहुल पर हमला बोलते हुये कहा कि ये दोनों गरीबों एवं मज़दूरो के लुटेरे हैं। उनके लिए बनी योजनाओं मे से पैसा निकाल लेते हैं।

4. मायावती से नजदीकी के कारण उनके अधिकारियों को मालदार पदों पर बिठाया – मुझे मायावती का नजदीकी बताने वाले खुद मायावती के सबसे नजदीक हैं। सरकार बनने के बाद उन्होने मायावती के सारे अधिकारियों को अहम विभाग देकर अपनी बुआ को खुश किया ।

5. दोनों गैर जिम्मेदार – नरेंद्र मोदी ने अखिलेश और राहुल पर हमला बोलते हुये कहा कि ये दोनों गैर जिम्मेदार हैं। इसलिए प्रदेश की जनता को इनके बहकावे मे नहीं आना चाहिए।

6. मोदी की वजह से मिल रही है आपको बिजली – नरेंद्र मोदी ने अखिलेश और राहुल पर हमला बोलते हुये कहा कि ये अखिलेश कहते हैं कि वे लोगों को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, वह बिजली मोदी की वजह से मिल रही है, ये नहीं बताते हैं।

7. अवैध खनन और बिजली के तार खीचने मे किया भ्रष्टाचार - नरेंद्र मोदी ने अखिलेश और राहुल पर हमला बोलते हुये कहा कि इनकी सरकारों मे तो भ्रष्टाचार चरम पर है। इन दोनों ने तो बिजली के तार खीचने मे भी पैसा बना लिए ।

8. 18वीं शताब्दी मे रहने को गाँव मजबूर – नरेंद्र मोदी ने अखिलेश और राहुल पर हमला बोलते हुये कहा कि ये मुझे बड़ा दुख होता है कि बदायूं के गाँव के लोग आज भी 18 वीं शताब्दी मे रहने को मजबूर हैं।

इन सभी समस्याओं का समाधान केवल भाजपा दे सकती है, इसलिए आप सभी को भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान करना चाहिए ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it