अजीत सिंह के लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का किया प्रयास
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 8:06 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 8:06 AM GMT
राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को जैसे ही इस बात का एहसास हुआ कि वोट उनके पक्ष मे नहीं पड़ रहा है, तो लोगों ने दूसरे हथकंडे अपनाने शुरू किए। उनको सबसे आसान तरीका यह लगा कि बूथ ही कैप्चर कर लिया जाए। उन्होने प्रयास किया। किन्तु वहाँ मौजूद पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली। यह घटना बागपत जिले के सांकलपूठी गाँव मे स्थित बूथ पर हुई है। जो लोग यह प्रयास कर रहे थे, वे लोग रालोद प्रत्याशी के समर्थक बताए जा रहे हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story