अखिलेश और राहुल का मोदी पर पलटवार
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 7:38 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 7:38 AM GMT
पीएम के जन्मपत्री वाले बयान पर अखिलेश ने कहा, 'आजकल इंटरनेट पर सबकी जन्मपत्री उपलब्ध है, वह देख लें। वह मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं करते।' एसपी-कांग्रेस गठबंधन को कुनबों का गठबंधन बताने को लेकर भी अखिलेश ने पीएम पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'दो युवाओं के साथ आने से वह घबरा रहे हैं, अब कुनबों की बात कर रहे हैं। बहुत गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है, इससे पता चलता है कि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। गूगल और रेनकोट वाले बयान के लिए मोदी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा, 'मुझे पता है कि पीएम को सिर्फ जन्मपत्री पढ़ना, गूगल पर सर्च करना और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है।' इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी, कालाधन, 15 लाख के वादे सहित कई मुद्दों पर पीएम को घेरते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में मोदी हर मोर्चे पर शत-प्रतिशत फेल हुए हैं।
इमाम बुखारी द्वारा बीएसपी का समर्थन किए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'इमाम बुखारी की नाराजगी व्यक्तिगत है। उनसे अकेले में पूछिए, वह हमें ही आशीर्वाद देंगे।' अखिलेश ने मायावती पर भी यह कहकर निशाना साधा कि पत्थरों वाली सरकार विकास की बात कर रही है। चुनाव के बाद बीएसपी और बीजेपी के गठबंधन की संभावनाओं को लेकर भी अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा, 'तस्वीरें पुरानी हो गई हैं, पर लोगों को याद होगा कि रक्षा बंधन कैसे मना था।' उनका इशारा बीजेपी नेता लालजी टंडन की ओर था जिन्हें बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राखी बांधी थी।
Next Story