Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश और राहुल का उत्तर प्रदेश की जनता से संयुक्त वायदा

अखिलेश और राहुल का उत्तर प्रदेश की जनता से संयुक्त वायदा
X

1. फ्री स्मार्ट फोन और कौशल विकास प्रशिक्षण – अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे 20 लाख युवकों को स्मार्ट फोन और कौशल विकास से प्रशिक्षित करेंगे, जिससे वे अपनी आजीविका का साधन जुटा सकें।

2. किसानों का कर्ज माफ एवं अन्य रियायत - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे और उन्हे रियायती दर पर बिजली, बीज देंगे । इसके अलावा उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, इसका जतन करेंगे ।

3. 1 करोड़ लोगों को मासिक पेंशन - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे प्रदेश के 1करोड़ गरीब परिवारों को 1 हजार रुपए की मासिक पेंशन देंगे, और शहर मे रहने वाले गरीबों को 10 रुपए मे भोजन उपलब्ध कराएंगे ।

4. महिला आरक्षण - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरियों मे 33 प्रतिशत और पंचायत व स्थानीय निकायों के चुनावों मे 50 प्रतिशत का आरक्षण देंगे ।

5. गांवों मे मूलभूत सुविधाओं का विकास - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे प्रदेश के हर गाँव मे बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था करेंगे

6. छात्राओं को मुफ्त सायकिल - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे 9 वी से लेकर 12 कक्षा तक की छात्राओं को मुफ्त सायकिल देंगे ।

7. मुफ्त आवास – अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे दलित एवं पिछले वर्ग के 10 लाख परिवारों को मुफ्त आवास देने का वायदा किया है।

8. फोरलेन सड़कें – सभी जिलों को जोड़ने के लिए फोर लेन सड़कों का निर्माण करने का वायदा किया है। एवं 6 शहरों मे मेट्रो चलाएँगे ।

9. अल्पसंख्यको व पिछड़ों को जनसंख्या अनुपात मे भागीदारी - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों को उनकी संकया के अनुपात मे प्रदेश की हर योजनाओ ने भागीदार बनाएँगे ।

10. पुलिस का आधुनिकीकरण - अपने संयुक्त घोषणा पत्र मे अखिलेश और राहुल ने यह वायदा किया है कि वे डायल 100 को और विस्तार देते हुये पुलिस को और आधुनिक बनाएँगे, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it