Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यदि पवन पांडे संजयन त्रिपाठी की अखिलेश से सिफ़ारिश कर देते , तो फ़ैज़ाबाद – गोरखपुर सीट सपा के खाते मे होती
यदि पवन पांडे संजयन त्रिपाठी की अखिलेश से सिफ़ारिश कर देते , तो फ़ैज़ाबाद – गोरखपुर सीट सपा के खाते मे होती
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 7:01 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 7:01 AM GMT
अपने करीबी और अयोध्या के निवर्तमान विधायक पवन पांडे की बात अखिलेश यादव मान लेते तो फ़ैज़ाबाद – गोरखपुर स्नातक सीट समाजवादी पार्टी के खाते मे होती। मुझसे एक इंटरव्यू की चर्चा के दौरान यह बात कही थी कि यह सीट केवल संजयन त्रिपाठी ही निकाल सकते हैं। बाकी जितने भी प्रत्याशी बन कर घूम रहे हैं, कोई भी देवेन्द्र सिंह को छू भी नही सकता। लेकिन मैं ब्राहमण हूँ, और संजयन त्रिपाठी भी ब्राहमण है, इसलिए यदि मैं उनके नाम के लिए कहूँगा तो लोग कहेंगे कि मैं इसलिए उसकी सिफ़ारिश कर रहा हू, क्योंकि वह मेरी जाति का है। संजयन त्रिपाठी के वोटों का प्रतिशत एवं उनके प्रति हर चरण मे मतदाताओं का रुझान देखने के बाद मुझे लगता है कि उस समय यदि वे नहीं मुखर हो पाये, तो मुझे ही मुखर हो जाना चाहिए था।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story