बीजेपी की बल्ले-बल्ले, MLC की चार सीटें जीतीं
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 6:21 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 6:21 AM GMT
यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है, वहीं बीजेपी के लिए आज खुशी का दिन है। क्योंकि बीजेपी ने गोरखपुर, कानपुर झाँसी और बरेली में स्नातक विधानपरिषद सीटें जीत ली है।
कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक सीट से एमएलसी का चुनाव भाजपा के अरुण पाठक ने 9154 वोटों से जीत लिया। अरुण को कुल 40633 वोट मिले जबकि मानवेंद्र स्वरूप को 31479 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। प्रथम वरीयता में ही अरुण को जीत हासिल हो गई। अरुण दूसरी बार स्नातक एमएलसी बनने जा रहे हैं।
उधर कानपुर नगर, देहात और उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव राज बहादुर सिंह चंदेल ने 708 वोट से जीत लिया है। वे पांचवीं बार शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीते हैं। शुक्रवार रात दो बजे तक 13 राउंड की चली मतगणना में राज बहादुर को 4288 वोट मिले। हेमराज सिंह गौर 3575 वोट पा सके। सपा प्रत्याशी चौधरी रामवीर सिंह यादव की करारी हार हुई है। वे 2000 वोट भी नहीं पा सके और पांचवें स्थान पर रहे।
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने संजयन त्रिपाठी को हराया। वहीं बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक सीट से भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त चुनाव जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी समर्थित रेनू मिश्रा दूसरे स्थान पर जबकि कांग्रेस के कुमुद गंगवार तीसरे स्थान पर रहे। उसके बाद निर्दल प्रत्याशी रहे हैं।
झाँसी स्नातक सीट भी बीजेपी जीती।
Next Story