हमारा गठबंधन युवाओं का गठबंधन है, कुनबों का नहीं – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 5:35 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 5:35 AM GMT
ताज होटल मे एक संयुक्त प्रेस को संबोधित करने के पश्चात एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग इसे कुनबे का गठबंधन बता रहे हैं, दरअसल हमारे गठबंधन को लेकर डर गए हैं। केंद्र की सरकार इससे घबरा रही है। इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं,जिससे मतदाताओं को दिग्भ्रमित किया जा सके।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story