Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर स्नातक सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने किया फतह

कानपुर स्नातक सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने किया फतह
X

कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव मे भाजपा के उम्मीदवार अरुण पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनवेन्द्र स्वरूप को 9154 वोटों से हराया। उन्हे कुल 40633 वोट मिले थे। जबकि मानवेन्द्र स्वरूप को कुल 31479 वोट ही मिल पाये। इस तरह से कानपुर की एमएलसी सीट पर भाजपा का कब्जा हो गया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it