कानपुर स्नातक सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने किया फतह
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 4:43 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 4:43 AM GMT
कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव मे भाजपा के उम्मीदवार अरुण पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनवेन्द्र स्वरूप को 9154 वोटों से हराया। उन्हे कुल 40633 वोट मिले थे। जबकि मानवेन्द्र स्वरूप को कुल 31479 वोट ही मिल पाये। इस तरह से कानपुर की एमएलसी सीट पर भाजपा का कब्जा हो गया।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story