प्रथम चरण मे लोगों मे मतदान के लिए दिखा उत्साह, लगी लंबी-लंबी लाइने
BY Suryakant Pathak11 Feb 2017 3:16 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Feb 2017 3:16 AM GMT
प्रथम चरण मे हो रहे 73 सीटों के लिए मतदान लोग अपने घरों से निकल पड़ें हैं। हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी –लंबी लाइने दिख रही हैं। सरधना में संगीत सोम वोट डालने पहुंचे नेता भी अपने सहयोगियों के माध्यम लोगों को उनके घरों से निकालने के लिए प्रयासरत हैं। कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं, और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए उस मुहल्ले के अपने समर्थकों की मदद ली जा रही है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story