Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फ़ैज़ाबाद जिला अध्यक्ष पर किसी नेता की ताजपोशी से क्यों कन्नी काट रहे हैं नरेश उत्तम
फ़ैज़ाबाद जिला अध्यक्ष पर किसी नेता की ताजपोशी से क्यों कन्नी काट रहे हैं नरेश उत्तम
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 4:03 PM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 4:03 PM GMT
फ़ैज़ाबाद के जिला अध्यक्ष जय शंकर पांडे के कटहरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के कारण सपा जिला अध्यक्ष के अध्यक्ष पद पर अभी भी किसी का मनोनयन नहीं हुआ है। जबकि विधानसभा के चुनाव की बेला मे जिला अध्यक्ष का होना बहुत जरूरी होता है। इसके बार मे जिले कुछ नेता दो बार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम से मिल चुके हैं। लेकिन वे अभी तक किसी का मनोनयन नहीं कर सके हैं। जनता की आवाज के संपादक ने जब सपा कार्यालय के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से बात कि तो उन्होने बताया कि जिला अध्यक्ष का चार्ज भी वे किसी को नहीं देकर गए हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story