कुश्ती हमारी सनातन खेल का प्रतीकरू राजकुमारदास
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 1:55 PM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 1:55 PM GMT
अयोध्या। फैजाबाद
राजघाट मांझा निकट न्यू बालाजी मंदिर के प्रांगढ़ में शुक्रवार को विराट दंगल का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन श्रीराम बल्लभाकुंज मंदिर के अधिकारी राजकुमारदास ने फीता काटकर किए। इसमें पूर्वांचल के कई पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दाव दिखाकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिए।
दंगल में अलनपुर के पहलवान जीशान बेग व दिल्ली के अर्जुन के बीच 13 हजार का ईनामी कुश्ती हुआए जो कि 10 मिनट तक चला। लेकिन यह कुश्ती बराबर पर ही छ़ूटा। खवासपुरा के पहलवान संजय यादव को नंदिनी नगर कांलेज के अमित कुमार ने पटखनी दी। जबकि नंदिनी नगर के पहलवान करन ने तुलसीपुर के पहलवान के मध्य 7 मिनट का दमदार मुकाबला हुआ। इसमें करन ने सुनील सिंह को चित किया। आशाराम व शोभितराम के मध्य हुए मुकाबले में आशाराम ने शोभितराम को हराया। इसके अलावा अनेकानेक कुश्ती बराबर पर ही छूटी। इस दंगल में नंदिनी नगर कॉलेज गोंडा व अयोध्या के पहलवानों का दबदबा रहा।
इससे पूर्व श्री दास ने अपनेे सम्बोधन में कहा कि कुश्ती हमारी सनातन खेल का प्रतीक है। इसे जीवंत रखना होगा। उन्होनें कुश्ती को बढ़ावा देने की बात कही। कुश्ती द्वारा मन व मस्तिष्क आदि का विकास होता है। इससे अपनत्व व देश प्रेम की भावना जागृत होती हैए लेकिन खेल व कुश्ती को खेल की दृष्टि से खेले तभी। इसकेे पहले मुख्य अतिथियों का आयोजक रामधीरज पहलवान द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पहलवानों को आयोजन समिति द्वारा नकद धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पहलवान घनश्यामदास और रेफरी की भूमिका पहलवान राम तिकल यादव ने किए। इस दंगल में वाराणसीए अयोध्याए गोण्डाए अम्बेड़कर नगरए गोरखपुर व अन्य जनपदों के शैकड़ों पहलवान शामिल रहे। इस मौके पर महंत गिरीशदासए बंशीलाल यादवए सपा नेता पंकज पाण्डेयए अभय यादवए सुरेंद्र यादवए नाटे पहलवानए श्रीचंद यादवए एहसान अलीए रामदेव पहलवानए ईरशाद अलीए दीना पहलवानए धीरजए रक्षाराम यादवए शमशेर यादव व भूरे पहलवान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Next Story