Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मौलाना कलबे जव्वाद ने दिया बसपा को सम्र्थ्न, सपा की किया मुखालफत

मौलाना कलबे जव्वाद ने दिया बसपा को सम्र्थ्न, सपा की किया मुखालफत
X

समाजवादी पार्टी के लिए आज का दिन बेहद ही बुरा दिन रहा है। आज तमाम मुस्लिम सियासी ताकतों मे बसपा के पक्ष मे वोट देने की अपील करके उसके सामने मुसीबतें खड़ी कर दी है। मुस्लिम समाज के कलबे जव्वाद ने बाकायदा प्रेस करके बसपा के पक्ष मे मुसलमानो से वोट देने की अपील की। इतना ही नहीं, उन्होने सपा आगे लिखे हुये आरोप भी मढ़ दिये ।

1. सपा और कांग्रेस मे परिवारवाद है – कलबे जव्वाद ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप मढ़ा और कहा की यह दोनों पार्टियां परिवार तक ही सीमित हैं। इनके साथ मुसलमानों का भला नहीं हो सकता है।

2. 5 साल मे सपा ने बहुत जुल्म किए – अखिलेश सरकार पर आरोप मढ़ते हुये मौलाना कलबे जव्वाद ने कहा की अखिलेश सरकार ने हम पाँच साल बहुत से जुल्म किए, पर हम उन्हे सहते रहे। हमने उफ तक न की। लेकिन अब हम ऐसी सरकार को नहीं आने देंगे, जो हम पर जुल्म करे।

3. बसपा का परिवार जनता है – बसपा की बड़ाई करते हुये मौलाना कलबे जव्वाद ने कहा की बसपा का परिवार उत्तर प्रदेश की पूरी कौम है।

4. सेक्युलर ताकतों करें बसपा का समर्थन – बसपा को सेकुलर ताकतों से अपील भी कलबे जव्वाद ने की।

5. अखिलेश को सिर्फ मुसलमान माफिया नजर आते हैं – एक बड़ा आरोप लगाते हुए कलबे जव्वाद ने कहा की अखिलेश को केवल मुसलमान ही माफिया नजर आते हैं।

6. भाजपा ने सबका साथ सबका विकास नारा तो दिया लेकिन एक मुसलमान को टिकट नहीं दिया – भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कलबे जव्वाद ने कहा की भाजपा ने सबका साथ और सबका विकास नारा तो दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश की मुस्लिम आबादी से एक भी मुसलमान को टिकट न देकर उसने दर्शा दिया की वह केवल हिंदुओं का ही विकास करना चाहती है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it