Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कमाल फारुकी ने सपा पर उठाए सवाल और बसपा का किया समर्थन

कमाल फारुकी ने सपा पर उठाए सवाल और बसपा का किया समर्थन
X

कमाल फारुकी ने समाजवादी पार्टी पर तोहमद लगाते हुये बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया । एक प्रेस को संबोधित करते हुये उन्होने आगे लिखी बातें कहीं –

1. बसपा ने दिये सबसे अधिक मुसलमानों को टिकट - कमाल फारुकी ने मुसलमाओं को सबसे अधिक टिकट देने के लिए बसपा प्रमुख मायावती का आभार प्रकट किया । उन्होने कहा की बहिन मायावती ने मुसलमानो पर सबसे अधिक विश्वास किया है।

2. सपा सरकार मे जान-माल और आबरू हुई नीलाम - कमाल फारुकी ने सपा पर हमला करते हुये कहा कि समाजवादी सरकार मे न तो मुसलमानों के जान माल की सुरक्षा हुई और न ही उनकी आबरू की। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई ।

3. सपा ने भाजपा और आरएसएस को किया मजबूत - फ़ारुकी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती है, तब तब भाजपा और आर एस एस मजबूत होते हैं , इसका मतलब साफ है कि ये अंदर से मिले हुए हैं।

4. अखिलेश सरकार ने अपने वायदे पूरे नहीं किए - अखिलेश सरकार ने मुसलमानों के आरक्षण का जो वायदा किया था, उसे पूरा नहीं किया ।

5. सपा सरकार मे हुये 500 से अधिक दंगे, नहीं हुई कार्रवाई - समाजवादी पार्टी मे 500 से अधिक दंगे हुये, जिसकी वजह से तमाम मुसलमान मारे गए। लेकिन इन दंगों मे शामिल लोगों पर उन्होने कोई कार्रवाई नहीं की ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it