Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भाजपा ने टिकट काटा तो सुदामा के रूप मे चन्द्रमणि पांडे ने किया नामांकन
भाजपा ने टिकट काटा तो सुदामा के रूप मे चन्द्रमणि पांडे ने किया नामांकन
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 10:04 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 10:04 AM GMT
हरेया विधानसभा के कद्दावर भाजपा नेता को जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया, पहले से ही चुनाव की तैयारी कर चंद्रमणि पांडे ने रालोद से सिंबल लेकर अपना नामांकन करा दिया। जब वे नामांकन करने के लिए निकले, तो उनकी सुदामा जैसी भेषभूषा देख कर सभी आने-जाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होने एक ही धोती पहन रखी थी, और उसी को सुदामा की तरह ओढ़ रखा था। जब उनसे पूछा गया कि आपने ऐसी भेषभूषा क्यों धरण कर रखी है, तब उन्होने कहा कि मतदाता ही हमारा भाग्यविधता है, वह हमारा भगवान है, हम याचक हैं, इस वेश मे जाएँगे तो वह हमारी जरूर सुनेगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
फोटो क्रेडिट : पूर्वांचल लाइव
Next Story