मोबाइल पर बैंक नहीं चलता, मोदी जी, लोग गाना सुनते हैं
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 9:39 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 9:39 AM GMT
पीलीभीत के अमरिया में सीएम अखिलेश ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोबाइल पर बैंक नहीं चलता,लोग गाना सुनते हैं.
वहीं लोगों को बीजेपी वालों पर भरोसा नहीं है. उन्होंने काला धन वापस लाने का झूठा वादा जनता से किया. किसी को 15 लाख तो क्या 15 हजार भी नहीं दिए.
वहीं अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिन वालों ने देश को लाइन में खड़ा कर दिया. सबका पैसा बैंक में जमा करवा दिया, किसी के पास पैसा नहीं बचा. बीजेपी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. लाइन में लगे लोगों की मौत हो गई, जिनकी मदद हम समाजवादियों ने किया.
बीजेपी ने मन की बात की और हम समाजवादियों ने काम की बात की है. समाजवादियों को मौका मिला तो हम और काम करके दिखाएंगे. हम समाजवादियों ने किसानों के लिए काम किया है. इसबार साइकिल के साथ हाथ भी है.
इससे प्रदेश ही नहीं देश की भी राजनीति मजबूत होगी. देश की राजनीति बदलने के लिए इसबार आप लोग मेरी मदद कर देना. हम समाजवादी लोग मदद का काम करते हैं. बीजेपी ने मेहनत के पैसे को काला धन बता दिया.
सीएम अखिलेश ने जनता से कहा कि इस चुनाव में आप सबसे मदद मांगने आया हूं. आप लोगो का साथ रहा तो आने वाले समय में सपा की सरकार बनने जा रही है.हमने गांवों में 18 घंटे बिजली दी और शहरों में 24 घंटे बिदली देने का काम किया है. पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने जा रहे हैं.
वहीं गरीब बच्चों को स्कूलों में हफ्ते में 1 किलो घी और 1 लीटर दूध देंगे। हम समाजवादी लोग युवाओं को आने वाले समय में रोजगार भी देंगे.
और क्या बोले अखिलेश
सपा पर 5-5 मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाते हैं.
बीजेपी के पास तो एक भी मुख्यमंत्री नहीं है.
बीएसपी वाले कहते हैं कि अब हम भी विकास करेंगे.
बीएसपी को लोकसभा में कोई सीट नहीं मिली.
लोगों को बीएसपी पर भरोसा नहीं रह गया है.
बीजेपी की सरकार बनवा सकती है बीएसपी.
आने वाले समय में किसानों को और सुविधाएं देंगे.
सपा ने हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए काम किया.
नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे.
100 नम्बर सुविधा में और काम भी करेंगे.
सपा की सरकार बनी तो और काम करके दिखाएंगे.
जमीन पर रहने वाले लोग जानते हैं कौन मदद करेगा.
कौन सी पार्टी मदद करेगी ये लोग जानते हैं.
प्रदेश और देश की राजनीति बदलने का काम करेंगे.
Next Story