Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजनौर की रैली में बोले PM मोदी, रैली स्थल पड़ गया छोटा, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं

बिजनौर की रैली में बोले PM मोदी, रैली स्थल पड़ गया छोटा, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं
X
बिजनौर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां पर रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि रैली का मैदान छोटा पड़ गया इसके लिए लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

जानिए और क्या पीएम मोदी ने:-
- बिजनौर की जनता से क्षमा मांगता हूं
- भारी जनसमूह के कारण रैलस्थल पड़ गई छोटी
- अखिलेश ने पुलिस को अपनी पार्टी के काम में लगाया था
- गुंड़ों का विरोध करने वालों को जेल में डाल दिया
- 11 मार्च को अखिलेश का काला चिट्ठा खुलेगा
- सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य
- मुझे अखिलेश जी की समझदारी पर शक हो रहा
- पूरे यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही
- अखिलेश सरकार गरीबों के लिए काम नहीं कर रही है
- जनता इसका हिसाब मांग रही है
- अखिलेश ने कानून का दुरूपयोग किया
- अखिलेश ने बेगुनाहों को जेल में डाला
- इंटरनेट पर कांग्रेस के नेता के उपर चुटकले
Next Story
Share it