Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जानिए ! उत्तर प्रदेश की ऐसी कौन सी सीट है, जिस पर अखिलेश नहीं करना चाहते प्रचार

जानिए ! उत्तर प्रदेश की ऐसी कौन सी सीट है, जिस पर अखिलेश नहीं करना चाहते प्रचार
X

रिश्तों मे खटास इस स्तर तक पहुँच जाएगी, समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने एक उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने नहीं जाएगा। इतने बड़े पद पर बैठे एक नेता को यह शोभा नहीं देता है। जिस सीट की हम बात कर रहे हैं, वह इटावा की जसवंत नगर विधानसभा । यहाँ से अखिलेश के सगे चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव मैदान मे हैं। पिछले दिनों पारिवारिक कलह के कारण बनी दूरी इस स्तर तक आ गई है कि वे अब एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। प्रचार कि कौन कहे। यह बात और है कि इस सीट पर अखिलेश यादव को प्रचार करने की जरूरत ही नही है, क्योंकि यह विधानसभा समाजवादियों का गढ़ है। इसी कारण शिवपाल ने भी उन्हे आमंत्रित नहीं किया है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it