अखिलेश जी 11 को खुलेगा आपका कच्चा चिट्ठा
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:50 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:50 AM GMT
बिजनौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का शंखनाद महात्मा विदुर की धरती से कर रहे हैं। वर्धमान डिग्री कालेज के मैदान में शंखनाद रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पहुंचने के लिए लोगों को हुई असुविधा पर भाजपा की ओर से लोगों से मांगी माफी। रैली में आए लोगों से आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पूरा शहर उत्साहित नजर आ रहा है। नजीबाबाद रोड ही नहीं जिधर देखो उधर ही भाजपा के झंडे व मोदी के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। हालांकि रैली स्थल से दो किलोमीटर की परिधि में चारों ओर से नाकेबंदी की गई है और पैदल ही लोग मोदी की रैली में जा रहे हैं। बिजनौर के आठ विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ मुरादाबाद, कोटद्वार से भी कार्यकर्ता इस रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं। उनकी कार, बाइक, टैंपू पर आज कमल ही नजर आ रहा है। रैली स्थल को केसरी रंग के टैंट से ढक दिया गया है। ठंड के बावजूद मोदी प्रेमी सुबह से रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए ।
भाजपा महारैली के मद्देनजर सुबह आठ बजे से ही शहर का रूट डायवट कर दिया गया है।रैली स्थल के आसपास जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर निगरानी हो रही है। छतों पर भी भारी पुलिस बल तैनात है। रैली में शामिल होने वाले वाहनों का रेला सड़कों पर चलने के कारण नजीबाबाद रोड, मंडावर रोड, नगीना रोड आदि पर जाम लग गया। सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकाप्टर रैलीस्थल के ऊपर उड़ रहा है।
Next Story