Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > डिम्पल को अब अपनी चुनावी सभाओं मे नेताजी का नाम लेना भी गंवारा नहीं है
डिम्पल को अब अपनी चुनावी सभाओं मे नेताजी का नाम लेना भी गंवारा नहीं है
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:35 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:35 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी और कन्नौज की सांसद ने कल उन्नाव और कानपुर मे दो जनसभाएं की । दोनों मे उन्होने अपने पति का नाम तो कई बार लिया। लेकिन यदि पिछला चुनाव देखा जाये, तो वे अपनी सभाओं मे नेताजी का नाम सबसे पहले और बड़े अदब के साथ लेती थी। लेकिन आज कल जो सभाएं डिम्पल यादव संबोधित कर रही हैं, उसमें अपने ससुर और समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष का नाम लेना भी उचित नही समझती हैं। जनता सब बड़े ध्यान से ही सुनती है। इस ओर उन्नाव और कानपुर देहात की जनता ने ही मेरा ध्यान आकर्षित किया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story