हमें scam से प्रदेश को बचाना है – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:32 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:32 AM GMT
पीलीभीत मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें प्रदेश को scam से प्रदेश को बचाना है। इसका मतलब आप लोगों को मैंने पहले ही बता दिया है । एक बार फिर बता देता हूँ । इसका मतलब है SAVE COUNTRY FRAM AMIT SHAH AND MODI . यदि इनकी सत्ता आ गई तो जिस तरह से इन लोगों ने आपके खाते मे 15 लाख डालने का वायदा करके 15 हजार भी नहीं दिये। किसी को नही दिये। इसी प्रकार इनके इस बार के भी चुनावी वायदे हैं। ये तो केवल वायदे करते हैं,उसे पूरा नहीं करते हैं। लेकिन समाजवादी लोग जो वायदा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story