कई लोगों की जान बैंक की लाइन ने लगने से गई – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:29 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 7:29 AM GMT
पीलीभीत मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी पर कई सवाल उठाए। उन्होने कहा कि काला धन के नाम पर आपके अपने ही पैसे के लिए महीनों लाइन मे लगना पड़ा। पूरा देश लाइन मे खड़ा कर दिया गया। इस दौरान कई लोगों की जाने चली गई, लेकिन भाजपा वालों का दिल नहीं पसीजा । लाइन मे मरने वाले की उन्होने मदद करना जरूरी नहीं समझा। उनकी भी आर्थिक मदद समाजवादियों ने ही की। इसलिए ऐसे लोगों के झांसे मे आने की जरूरत नहीं है। जिसने आपकी मदद की है, उनके पक्ष मे आपको मतदान करने की जरूरत है। इसके साथ ही अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील भी अखिलेश यादव ने की ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story