बिजनौर से मोदी तो अमरोहा से आजम छोड़ेंगे एक – दूसरे पर तीर
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 5:32 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 5:32 AM GMT
आज बिजनौर से भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी और अमरोहा से समाजवादी पार्टी के आजम खान एक दूसरे पर चुनावी तीर छोड़ेंगे। एक ओर अखिलेश सरकार की तमाम नाकामियाँ बताते हुये भाजपा के लिए वोट मांगेंगे, तो दूसरी ओर आजम खान नरेंद्र मोदी को सबसे असफल प्रधानमंत्री बताते हुये उन पर वार करेंगे। ध्यातव्य है कि आज बिजनौर मे नरेंद्र मोदी और अमरोहा मे आजम खान की चुनावी रैली है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story