Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डॉ. सुनीलम का उत्तर प्रदेश दौरा कार्यक्रम तय, रिचा, जय शंकर, माता प्रसाद सहित कई नेताओं के लिए मांगेंगे वोट

डॉ. सुनीलम का उत्तर प्रदेश दौरा कार्यक्रम तय, रिचा, जय शंकर, माता प्रसाद सहित कई नेताओं के लिए मांगेंगे वोट
X

मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक और समाजवादी नेता- विचारक डॉ. सुनीलम का उत्तर प्रदेश का दौरा कार्यक्रम तय हो गया है। उसके अनुसार वे इन विधानसभाओं मे प्रचार कार्य करेंगे –

1. बबीना विधानसभा – डॉ. सुनीलम 16 फरवरी को झांसी की बबीना विधानसभा मे यहा से समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार यशवीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे ।

2. झाँसी विधान सभा – डॉ. सुनीलम 17 फरवरी को झांसी विधानसभा मे गठबंधन के प्रत्याशी के लिए के लिए नुक्कड़ सभाएं करेंगे ।

3. सुल्तानपुर विधानसभा - डॉ. सुनीलम 18 फरवरी को सुल्तानपुर विधानसभा मे सपा के अधिकृत प्रत्याशी अनूप साँडा के लिये वोट मांगेंगे ।

4. इलाहाबाद - 19 फरवरी को डॉ. सुनीलम इलाहाबाद पहुंचेंगे और विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्षा रिचा सिंह के लिए वोट मांगेंगे ।

5. गाजीपुर – 21 को डॉ. सुनीलम गाजीपुर पहुंचेगे और वहाँ पर ओम प्रकाश सिंह के लिए वोट मांगेंगे ।

6. अंबेडकर नगर – 22 फरवरी को डॉ. सुनीलम अंबेडकर नगर आएंगे और यहाँ पर कटहरी विधानसभा मे दादा जयशंकर पांडे के लिए वोट मंगेगे ।

7. सिद्धार्थ नगर – 24 फरवरी को डॉ. सुनीलम सिद्धार्थ नगर पहुंचेंगे और यहाँ माता प्रसाद पांडे के लिए वोट मांगेंगे ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it