शिवपाल पर फिर लगा अखिलेश को हराने आरोप, बुखारी को शिवपाल ने किया था आमंत्रित ?
समाजवादी पार्टी मे कुछ भी बुरा हो, कोई भी बुरा करे, उसके लिए शिवपाल सिंह यादव को दोषी ठहरा दो, इस तरह का खेल आज कल समाजवादी पार्टी के राजनीतिक गलियारों मे चल रहा है । जबसे जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने की बात कही है, तबसे सपा के राजनीतिक गलियारों मे इसी बात की चर्चा हो रही है कि यह सब शिवपाल सिंह का करा – धरा है। उनके आने और उनकी प्रेस की सारी व्यवस्था शिवपाल सिंह के द्वारा की गयी है। शिवपाल समर्थकों से जब जनता की आवाज के संपादक ने बात कि तो उन्होने कहा कि वे लोग सभी को पार्टी से निकलवा चुके हैं। बस केवल शिवपाल ही बचे हैं। जो उनके गलत कामों का पर्दाफाश कर सकते हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि किसी तरह उन्हे भी पार्टी से निकलवा दिया जाए, जिससे जो हम लोग चाहें, वह करें । जब मैंने शिवपाल सिंह के एक करीबी से बात की, तो उन्होने कहा कि शिवपाल सिंह के खिलाफ इस प्रकार की साजिश रचने के लिए एक बड़े नेता की इन लोगों को शह प्राप्त है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव