Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दलाई लामा की उपस्थिति मे मोदी आज करेंगे तीन दिवसीय महिला संसद का शुभारंभ
दलाई लामा की उपस्थिति मे मोदी आज करेंगे तीन दिवसीय महिला संसद का शुभारंभ
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 4:09 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 4:09 AM GMT
तिब्बत के बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की गरिमामयी उपस्थिति मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन चलने वाली महिला संसद का शुभारंभ करेंगे । इसमें देश – विदेश की 91 महिला सांसद, 401 महिला विधायक और सामाजिक क्षेत्र मे काम करने वाली करीब 300 महिलाएं शामिल होंगी। महिलाओं के मार्ग मे आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान के रास्ते इस संसद मे ढूढ़े जाएंगे। फिर उनको अमली जामा पहनाने का काम किया जाएगा। महिला सशक्तीकरण की दिशा मे यह एक नई शुरुआत है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story