Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सस्ते राशन के लिए एक बार फिर लाइन मे खड़ा होगा गरीब

सस्ते राशन के लिए एक बार फिर लाइन मे खड़ा होगा गरीब
X

मोदी सरकार ने रसोई गैस की सबसिडी की तरह ही सस्ते राशन कार्ड के लिये भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिये हैं। साथ मे 30 जून तक की तारीख भी निश्चित कर दी है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, वे 30 जून तक अवश्य बनवा लें। इससे गरीब बस्तियों ने लोग एक – दूसरे से आधार कार्ड कहाँ बनेगा, पूछते फिर रहे हैं। रोज कमाने और रोज खाने वालों के सामने तो मुसीबत पैदा हो गई है। यदि वे आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो उनकी दिहाड़ी मारी जाती है। आधार कार्ड बनवाने के लिए वे किसी को पैसा भी नहीं दे सकते हैं, क्योंकि उसमे आँखों के रेटिना और अंगुलियों की छाप देनी होती है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it