ये आपके भावी विधायक है जिन्हें MLA का फुलफॉर्म भी नहीं पता
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 3:06 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 3:06 AM GMT
बस्ती: आप जिस नेता को चुनने जा रहे हैं उसकी योग्यता क्या है ? क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश नहीं की ? एबीपी न्यूज़ ने एक विधायक से जब MLA की फुलफॉर्म पूछी तो जवाब क्या मिला ? जानिए.
महेंद्र नाथ यादव बस्ती की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. इन्हें वोटों का गुणा भाग पता है. एमएलए बनना चाहते है लेकिन एमएलए का फुलफॉर्म पूछने पर बगले झांकने लगते हैं.
सवाल- MLA का चुनाव लड़ रहे हैं सर MLA का फुलफॉर्म बता दीजिए ?
जवाब- ?
हाजी वहाप बस्ती की रुधौली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय ही मैदान में उतर गए. MLA का फुलफऑर्म पूछा गया तो मुस्कुराने लगे.
सवाल- सर आप विधायक बनने जा रहे हैं MLA का फुलफॉर्म बता दीजिए ?
जवाब- ?
बस्ती की महादेवा सीट से आरएलडी के उम्मीदवार लव कुश राणा से यही सवाल पूछने पर जो जवाब मिला वो लाजवाब करने वाला था.
जवाब- फुलफॉर्म सर सीखने के बाद में आ जाएगा. अभी हमारी उम्र ही कितनी है.
सवाल- विधायक बनने जा रहे हो ?
जवाब- विधायक बनने जा रहे हैं. हर चीज सीखी जाती है, जब बोलेरो गाड़ी घर में आती है, कोई ड्राइवर नहीं होता है. सरजी गाड़ी आने के बाद ऑटोमेटिक वो सीख जाता है.
बहुजन मुक्ति पार्टी नाम के दल से सुरेंद्र यादव उम्मीदवारी दाखिल करने आए. उनसे भी यही सवाल पूछा गया तो जवाब ये था.
सवाल- MLA का फुलफार्म पता है ?
जवाब- पता है. अभी याद नहीं आ रहा है. ये देखिए हम नए-नए हैं. ठीक है. अभी आए हैं. धीरे-धीरे जानकारी हो जाएगी सर.
बस्ती की महादेवा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार दूधराम नाम के शख्स हैं. एक बार विधायक भी रह चुके हैं. इनसे MLA का फुलफॉर्म पूछा गया तो इन्होंने विरोधियों से पूछने को कह दिया.
Next Story