'डिंपल भाभी' की चरण वंदना करते नजर आए ये सपा नेता
BY Suryakant Pathak10 Feb 2017 2:12 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Feb 2017 2:12 AM GMT
कानपुर: यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव भी चुनाव प्रटार के मैदान में कूद पड़ी हैं। आपको बता दें कि डिंपल यादव सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी थीं। गुरुवार को डिंपल यादव राज्यसभा सांसद जया बच्चन के साथ कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची।
डिंपल यादव के मंच पर पहुंचते ही पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जोश देखने लायक था। इस दौरान काफी समर्थकों ने डिपंल यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन एक नेता ने तो उनके पैर ही छू लिए। इस पर डिंपल कुछ असहज हो गईं और अपनी नजरें नीचे झुका लीं। पैर छूने वाले नेता का नाम नीतेंद्र सिंह यादव है और उस वक्त वो मंच का संचालन कर रहे थे।
Next Story