Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोहिया यूथ ब्रिगेड शिवपाल के इलेक्शन में बड़ी भूमिका में नज़र आ रहा

लोहिया यूथ ब्रिगेड शिवपाल के इलेक्शन में बड़ी भूमिका में नज़र आ रहा
X
इटावा : लोहिया यूथ ब्रिगेड के की राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं संस्थापक सदस्यो की बैठक सिविल लाइन इटावा स्थित कैंप कार्यालय में हुई ,ब्रिगेड किसी भी राजनीतिक दल का अंग नही है ,

बैठक को संबोधित करते हुए ब्रिगेड के संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा जी ने कहा, अभी तक ब्रिगेड समाजवादी पार्टी का समर्थन एवं उसकी कार्यशैली उपलब्धियों को अपने स्वयं के संसाधनों से पूरे उत्तर प्रदेश में अपने साथियो और जिला एवं प्रदेश कार्यकारणी के जिम्मेदार साथियो द्वारा पहुंचा रही थी , समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह के कदम चिन्हों पर चल कर प्रदेश से सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध लड़ने का कार्य कर रहा था ,

ब्रिगेड के सभी साथियो ने समाजवदी आंदोलन को जीवित रखने एवं अपना एक मात्र नेता शिवपाल सिंह यादव को ही माना है और हमेशा मानते रहंगे ,वही एक मात्र शख्शियत है जो साम्प्रदयिक ताकतों को प्रदेश से दूर रखने और उन से लड़ने के क्षमता रखते है ,प्रदेश के एक मात्र वही नेता है जो गरीबो मज़लूमो के हक़ की खातिर जेल भी गए , और उन के हक़ की लड़ाई लड़ते रहे है
,
अतः लोहिया यूथ ब्रिगेड अपने समस्त साथियो के साथ शिवपाल सिंह यादव जी के लिए कार्य करेगा और उनके विचारो को हर जन तक पहुंचाएगा ताकि समाजवाद जीवित रह सके ,

Next Story
Share it