Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > डॉ. सुमित्रा यादव का मधुबन से टिकट कटवाने मे उनके विरोधी यादव नेताओं को मिली सफलता
डॉ. सुमित्रा यादव का मधुबन से टिकट कटवाने मे उनके विरोधी यादव नेताओं को मिली सफलता
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:39 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:39 PM GMT
मधुबन के क्षेत्रीय यादव नेताओं ने आखिरकार डॉ. सुमित्रा यादव की पीठ मे खंजर भोक ही दिया। उनका टिकट कटवाने मे वे कामयाब हो गए। पार्टी की कम मजबूती की सूचना के कारण अखिलेश यादव ने इस सीट को कांग्रेस को देने मे ही भलमनसाहत समझी। उनके कुछ विरोधी लखनऊ मे रह कर उनका टिकट कटवाने का लगातार प्रयास कर रहे थे।
अंतत: वे कामयाब भी हुये। जनता की आवाज ने डॉ. सुमित्रा यादव से इस पर प्रतिक्रिया के लिए फोन किया, किन्तु उनका फोन कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story