Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चोर और ज़मीनों पर कब्जा करने वाले मंत्री गायत्री प्रसाद से अमिता को मुक़ाबला करना है – राजा संजय सिंह
चोर और ज़मीनों पर कब्जा करने वाले मंत्री गायत्री प्रसाद से अमिता को मुक़ाबला करना है – राजा संजय सिंह
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:34 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:34 PM GMT
राजा संजय सिंह आज काफी फार्म मे दिखे । उन्होने बिना किसी लाग लपेट के अखिलेश सरकार के मंत्री और सपा उम्मीदवार गायत्री प्रसाद प्रजापति के बारे मे कहा, जिसने लगभग 4 साल प्रदेश को लूटा, उस चोर से अमिता ने लड़ाई लड़ी।
उसने यहाँ के गरीबों की जमीनो और खाली पड़े प्लाटों पर कब्जा कर लिया, तब लड़ाई किसने लड़ी अमिता सिंह ।आज एक बार फिर हमारा इसी चोर और जमीन कब्जा करने वाले गायत्री प्रसाद से मुकाबला है। उनके इस सपाट आरोपों से गायत्री प्रसाद के समर्थक काफी बौखलाए हुये हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story