Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > छात्र विरोधी फैसलों को वापस कराने के लिए इलाहाबाद के छात्र नेता ने आत्मदाह जैसा उठाया कदम
छात्र विरोधी फैसलों को वापस कराने के लिए इलाहाबाद के छात्र नेता ने आत्मदाह जैसा उठाया कदम
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:24 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:24 PM GMT
प्रवेश मे हुई गड़बड़ियों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा लिए जा रहे छात्र विरोधी फैसलों की जांच कराने और प्रवेश कमेटी की चेयर परसन को हटाने के लिए इलाहाबाद के छात्र कई दिनों से आंदोलनरत थे। आज उन्होने कुलपति को आल्टीमेटम दे दिया था कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आत्मदाह कर लेंगे। जब कुलपति ने उनसे बात करने और चेयर परसन को हटाने से इंकार कर दिया, तो उस छात्र ने आत्मदाह करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया। लड़कों ने उसकी आग बुझा कर उसे तुरंत पास के ही हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। यह सूचना इलाहाबाद के छात्र नेता डीपी यादव ने जनता की आवाज के संपादक से बात करते हुए दी ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story