Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्र विरोधी फैसलों को वापस कराने के लिए इलाहाबाद के छात्र नेता ने आत्मदाह जैसा उठाया कदम

छात्र विरोधी फैसलों को वापस कराने के लिए इलाहाबाद के छात्र नेता ने आत्मदाह जैसा उठाया कदम
X

प्रवेश मे हुई गड़बड़ियों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा लिए जा रहे छात्र विरोधी फैसलों की जांच कराने और प्रवेश कमेटी की चेयर परसन को हटाने के लिए इलाहाबाद के छात्र कई दिनों से आंदोलनरत थे। आज उन्होने कुलपति को आल्टीमेटम दे दिया था कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आत्मदाह कर लेंगे। जब कुलपति ने उनसे बात करने और चेयर परसन को हटाने से इंकार कर दिया, तो उस छात्र ने आत्मदाह करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया। लड़कों ने उसकी आग बुझा कर उसे तुरंत पास के ही हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। यह सूचना इलाहाबाद के छात्र नेता डीपी यादव ने जनता की आवाज के संपादक से बात करते हुए दी ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it