मोदी को हराने और आरएसएस को सबक सिखाने के लिए लालू बने फ्रीलान्सर
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 1:33 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 1:33 PM GMT
सिकंदरबाद से चुनाव लड़ रहे अपने दामाद राहुल यादव के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने आए लालू यादव फिर अपने वही पुराने अंदाज मे दिखे । उन्होने अपने दामाद के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुये कहा कि मैं फ्रीलानसर नेता हूँ, मोदी को हराने और आरएसएस को सबक सिखाने के लिए कहीं भी जाऊंगा। नरेंद्र मोदी तो भारत के ट्रम्प हैं, जिस प्रकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का पहले ही दिन से उनका विरोध हो रहा है,ठीक उसी प्रकार भारत के ट्रम्प नरेंद्र मोदी का भी पहले ही दिन से विरोध हो रहा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story