Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दामाद को हार के बाद एमएलसी बनाने वाली सपा को शाही इमाम ने अच्छा सिला दिया

दामाद को हार के बाद एमएलसी बनाने वाली सपा को शाही इमाम ने अच्छा सिला दिया
X

शाही इमाम अहमद बुखारी ने बसपा को समर्थन का ऐलान करके समाजवादी पार्टी को पाशोपेश मे डाल दिया है। जबकि सपा ने इसी उम्मीद मे कि शाही इमाम चुनाव के समय उनकी मदद करेंगे, उनके दामाद उमर अली को एमएलसी बनाया था। उनके इस बयान से पश्चिम के मुसलमान कितना इत्तेफाक रखते हैं, इसका फैसला तो दो दिन बाद हो ही जाएगा। लेकिन पश्चिम विशेषकर सहारनपुर के कुछ मुसलमान नेताओ से बात हुई, तो उन्होने कहा कि इसका थोड़ा-बहुत असर तो पड़ेगा ही, लेकिन उनके बयान से हुये डेमेज को हम कंट्रोल करने के लिए अपनी मस्जिदों का सहारा लेंगे ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it