Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दामाद को हार के बाद एमएलसी बनाने वाली सपा को शाही इमाम ने अच्छा सिला दिया
दामाद को हार के बाद एमएलसी बनाने वाली सपा को शाही इमाम ने अच्छा सिला दिया
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 1:20 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 1:20 PM GMT
शाही इमाम अहमद बुखारी ने बसपा को समर्थन का ऐलान करके समाजवादी पार्टी को पाशोपेश मे डाल दिया है। जबकि सपा ने इसी उम्मीद मे कि शाही इमाम चुनाव के समय उनकी मदद करेंगे, उनके दामाद उमर अली को एमएलसी बनाया था। उनके इस बयान से पश्चिम के मुसलमान कितना इत्तेफाक रखते हैं, इसका फैसला तो दो दिन बाद हो ही जाएगा। लेकिन पश्चिम विशेषकर सहारनपुर के कुछ मुसलमान नेताओ से बात हुई, तो उन्होने कहा कि इसका थोड़ा-बहुत असर तो पड़ेगा ही, लेकिन उनके बयान से हुये डेमेज को हम कंट्रोल करने के लिए अपनी मस्जिदों का सहारा लेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story