पति IG, जेठ IPS और जीजा IAS ऑफिसर, खुद के लिए विधायकी चुनी
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 12:50 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 12:50 PM GMT
लखनऊ: यूपी के चुनावी मैदान में एक उम्मीदवार ऐसी भी जिनके पति आईजी है, जेठ IPS आईपीएस अफसर हैं, जीजा IAS अधिकारी है और पिता सांसद रह चुके है. अब किरण यादव समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर अपने लिए वोट मांग रही है. ,किरण यादव के लिए अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की विधायक जीनत खान का टिकट काट दिया. अब वे एटा की पटियाली सीट से पार्टी की उम्मीदवार है. घर परिवार छोड़ कर किरण इन दिनों अपने इलाके में प्रचार पर है. उनके पति अंशुमान यादव मध्य प्रदेश में आईजी हैं.
किरण के जेठ अजय चौधरी आईपीएस अफसर है और इन दिनों दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के ओएसडी है. जबकि जीजा पंधारी यादव यूपी कैडर के IAS अधिकारी है.
किरण के पिता देवेंद्र सिंह भी सांसद रह चुके है और अभी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी है. किरण यादव को राजनीति तो विरासत में मिली है. पिता देवेंद्र सिंह के अलावा उनकी बहन बासु भी कांग्रेस से विधान सभा का चुनाव लड़ चुकी है.
मुलायम सिंह के परिवार से किरण का पुराना रिश्ता रहा है. इसीलिए विधायक का टिकट काट कर उन्हें चुनाव लड़ने को कहा गया. बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे है.
Next Story