बीजेपी को बड़ा झटका, हिंदू महासभा ने BSP को दिया खुला समर्थन
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 11:57 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 11:57 AM GMT
ग्रेटर नोएडा: यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है और इससे पहले बीजेपी को यूपी में एक बड़ा झटका लगा है। दरसअल, हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बीएसपी को अपना खुला समर्थन दे दिया है तो वहीं बीजेपी की और पीएम मोदी की उन्होंने जमकर आलोचना की है। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने पीएम मोदी को नटवरलाल और जुमलेबाज बताया है साथ ही बीजेपी को जुमलेबाजों की पार्टी बताया है।
गुरुवार को स्वामी च्रकपाणि महाराज ग्रेटर नॉएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने बीएसपी की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। चक्रपाणि ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को घेरा और देश भर में हुई 150 मौतों का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया।
उन्होंने आगे कहा कि हमने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था नटवरलाल और जुमलेबाज को नहीं। वहीं बीजेपी के लिए चक्रपाणि ने कहा की संत समाज को बीजेपी ने बंगाल की खड़ी में फेंक दिया है। चक्रपाणि ने कहा की बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है और यूपी में हमारा समर्थन बसपा के लिए है क्योंकी मायावती ने सर्वसमाज और विकास के लिए कार्य किया है।
Next Story