गठबंधन के पहले अखिलेश को भी दुविधा थी कि सरकार आएगी की नहीं
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 9:54 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 9:54 AM GMT
टूंडला मे आयोजित अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भी इस सच को स्वीकार किया कि कांग्रेस से गठबंधन के पहले मुझे भी इस बात की दुविधा थी कि मेरी सरकार आएगी कि नहीं। लेकिन गठबंधन के बाद मैं निश्चिंत हो गया कि अब मेरी सरकार बनने ही वाली है।अब आपकी भी दुविधा दूर हो जानी चाहिए। आप लोगों के आशीर्वाद से हम 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। इसलिए आप लोगों से मेरी अपील है कि जिस प्रत्याशियों को हमने टिकट दिया है, उन्हे आप भारी बहुमत से जिता कर लखनऊ भेजना ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story