शिवपाल ने आज दिवासराई आदि गांवों का दौरा कर मांगे वोट
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 9:47 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 9:47 AM GMT
इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिकृत प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दिवरासई, तुरैया,चंदेठी, रौरा और नगरिया यादवान आदि गावों मे घर –घर गए, लोगों को अपने पक्ष मे मतदान की अपील की। इसके साथ ही उन्होने हर गाँव के बाहर या किसी के दरवाजे के बाहर जहां अधिक जगह थी, वहाँ नुक्कड़ सभाएं की। अपनी हर नुक्कड़ सभा में मौजूद गाँव वालों से 19फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story