सपा को तगड़ा झटका, अटेवा ने दिया रालोद को दिया समर्थन
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 5:54 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 5:54 AM GMT
अटेवा, पुरानी पेंशन लागू करो, को लेकर लगातार संघर्ष कर रही संस्था अटेवा पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के दरवाजे खटखटाये, कोशिश की कि समाजवादी पार्टी इसे अपने घोषणा पत्र मे शामिल कर ले। लेकिन अंतत: ऐसा हुआ नहीं। अंत मे रालोद ने इनकी इस मांग को अपने घोषणा पत्र मे दाखिल किया। इस कारण प्रदेश के अधिकांश कर्मचारी संगठनो ने रलोद के पक्ष मे मतदान करने की अपील की है। इसके कारण बड़े उलट-फेर देखने को मिलेंगे। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने जनता की आवाज के संपादक से बातचीत करते हुये यह जानकारी दी। और अपने समर्थन की कॉपी भी सौपी ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story