Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने शिवपाल कुछ और समर्थकों को दिखाया बाहर का रास्ता

अखिलेश यादव ने शिवपाल कुछ और समर्थकों को दिखाया बाहर का रास्ता
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगता है कोई शिवपाल समर्थकों की लिस्ट बना रखी है। जैसे ही कोई उनकी शिकायत करता है या कोई मौका उन्हे मिल रहा है, उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दे रहे हैं। आज फिर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर कुछ प्रभावी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनका विवरण इस प्रकार है -

1. राकेश सिंह राणा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आँखों की किरकिरी बने पूर्व एमएलसी, हाथरस के कद्दावर नेता राकेश सिंह राणा को आखिरकार अखिलेश यादव के निर्देशन मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। उन पर यह आरोप लगाया गया है कि वे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ सिकंदराराऊ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार उन्होने पार्टी के नियमों एवं संविधान का उलंघन किया है। लेकिन उनका सबसे बड़ा दोष यह है कि वे शिवपाल गुट के हैं।

2. नरेंद्र यादव – हाथरस के प्रभावी नेता और पार्टी संगठन के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकालने के पीछे अनुशासनहीनता बताया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन पर यह आरोप लगते हुये उनके निष्कासन का पत्र भेजा है। किन्तु इनका सबसे बड़ा दोष यह है कि ये समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के समर्थक माने जाते हैं ।

3. अवनीश सिसोदिया – अवनीश सिसोदिया पर भी पार्टी ने अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशी का प्रचार न करके राकेश सिंह राणा के पक्ष मे प्रचार करने के आरोप मे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। किन्तु इनका सबसे बड़ा दोष यह है कि ये समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के समर्थक माने जाते हैं ।

4. महिपाल सिंह यादव – बरेली के पूर्व विधायक एवं कद्दावर नेता, जिनका जनता मे असर है। जो जिताने और हराने की हैसियत रखते हैं। उन्हे भी पार्टी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर नरेश उत्तम पटेल ने 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। किन्तु इनका सबसे बड़ा दोष यह है कि ये समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के समर्थक माने जाते हैं ।

5. शशि यादव – झांसी के ब्लाक बंगरा की प्रमुख शशि यादव को भी पार्टी ने 6 साल के पार्टी से बहिष्कृत कर दिया है। उन पर भी अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। किन्तु इनका सबसे बड़ा दोष यह है कि ये समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के समर्थक माने जाते हैं ।

6. लेखराज सिंह यादव – लेखराज सिंह झांसी के बंगरा ब्लाक के पूर्व प्रमुख हैं। उन पर भी अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। किन्तु इनका सबसे बड़ा दोष यह है कि ये समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के समर्थक माने जाते हैं ।

7. हाजी महमूद – मऊरानी पुर के असरदार नेता हाजी महमूद को भी अनुशासनहीनता का पत्र लिख कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। किन्तु इनका सबसे बड़ा दोष यह है कि ये समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के समर्थक माने जाते हैं । मुसलमानों मे उनका काफी असर देखा गया है। उनके निकालने से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को नुकसान होने की अधिक संभावना यहाँ के मतदाताओं ने व्यक्त की है।

प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it