Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेसी नेताओं ने डिम्पल की सभा मे कांग्रेसी नेताओं – कार्यकर्ताओं की सभा मे जाने से की मनाही

कांग्रेसी नेताओं ने डिम्पल की सभा मे कांग्रेसी नेताओं – कार्यकर्ताओं की सभा मे जाने से की मनाही
X

कानपुर देहात की महाराजपुर विधानसभा मे सपा एवं कांग्रेस समर्थका मतदाताओं एवं नेताओं के लिए स्थिति बेहद ही खतरनाक मोड़ पर आ गई है। जब पूरे प्रदेश मे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन धर्म निभा रही हों, ऐसे समय मे महाराजपुर दोनों दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ जम कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उनके इस कदम से विपक्षी दल के प्रत्याशी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वे इनकी फूट का फायदा उठा कर यह सीट हथिया लेना चाहते हैं । कल इस विधानसभा मे कन्नौज सांसद डिम्पल यादव एवं जया बच्चन की एक सभा होने वाली है। कानपुर कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से यह अपील की है, कि वे इस सभा मे शरीक न हो, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद राजाराम पाल को मैदान मे उतारा है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it